उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रहने वाले कारोबारी रविंद्र सिंह (54) की हत्या उनकी पत्नी रीना ने अपने प्रेमी परितोष के साथ मिलकर कराई। इस हत्याकांड के पीछे मुख्य वजह रविंद्र के तीन करोड़ रुपये के आलीशान घर को बेचने की योजना बताई जा रही है।
लग्जरी लाइफस्टाइल में बाधा था पति का इरादा
पुलिस पूछताछ में आरोपी पत्नी रीना ने चौंकाने वाले खुलासे किए। रीना ने बताया कि रविंद्र कर्ज में डूब चुका था और वह अपने आलीशान घर को बेचने की योजना बना रहा था, जिसे किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं किया जा सकता था। दरअसल, मुरादाबाद स्थित इस घर की रजिस्ट्री दोनों के नाम पर थी, और घर बेचने से रीना की लग्जरी लाइफस्टाइल प्रभावित होती।
रीना सोशल मीडिया पर अपने महंगे शौक और भव्य जीवनशैली के लिए मशहूर थी। उसे डर था कि घर बिक जाने से वह इस सुख-सुविधा से वंचित हो जाएगी।
प्रेमी परितोष को सुपारी दी
जांच में सामने आया कि रीना ने अपने प्रेमी परितोष को रविंद्र की हत्या के लिए 10 लाख रुपये देने का वादा किया था। साथ ही हत्या के बाद परितोष से शादी करने की योजना भी थी। 1 जून को परितोष के घर पर रविंद्र को शराब पिलाई गई और फिर फावड़े से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।
अगले दिन यानी 2 जून को दोनों आरोपियों ने शव को एक कार में रखकर उत्तराखंड के कोटद्वार के जंगल में ठिकाने लगाया।
पुलिस ने किया खुलासा
मृतक के भाई राजेश कुमार ने अज्ञात शव की पहचान रविंद्र के रूप में की, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। शनिवार को पुलिस ने रीना और परितोष को बिजनौर के नगीना से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए इस साजिश की पूरी कहानी बयां कर दी।
15 साल पुरानी शादी में दरारें
रविंद्र सिंह, जो दिल्ली के राजौरी गार्डन के एक कारोबारी थे, ने 15 साल पहले रीना से शादी की थी। दोनों की मुलाकात करीब 20 साल पहले हुई थी। रविंद्र अपनी पहली पत्नी और बेटे को दिल्ली में छोड़कर रीना के साथ देहरादून में रहने लगे थे, जहां कुछ साल लिव-इन में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली थी। इस जोड़े की एक बेटी भी है।
हालांकि परिजनों का आरोप है कि रीना ने रविंद्र से शादी केवल उनकी संपत्ति के लिए की थी, जो इस दुखद हत्याकांड में सच साबित होती नजर आ रही है।