गाजीपुर में 21 जून 2025 को प्रातः 10:30 बजे से राजकीय आईटीआई परिसर में एकदिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा आयोजित इस मेले में कई नामी कंपनियां जैसे विजन इंडिया, क्वैस कॉर्पोरेशन, बिग ट्री प्रा. लि. आदि हिस्सा लेंगी।सुपरवाइजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टेक्नीशियन और हेल्पर जैसे 150 पदों पर भर्ती की जाएगी। पात्रता में हाईस्कूल से लेकर स्नातक, डिप्लोमा, आईटीआई (इलेक्ट्रिकल) और बीटेक शामिल हैं। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 30 वर्ष (केवल पुरुष) होनी चाहिए।वेतन ₹1.60 लाख से ₹2.20 लाख प्रतिवर्ष तक होगा और नियुक्ति चेन्नई, नोएडा व गाजियाबाद में होगी। इच्छुक अभ्यर्थी पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in या https://www.ncs.gov.in पर पंजीकरण कर आवेदन करें और मूल प्रमाण पत्रों के साथ मेले में भाग लें।