गाजीपुर – सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोडरपुर में हाल ही में हुई फायरिंग की घटना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीन वांछित आरोपियों रोहित यादव, धर्मेन्द्र यादव और कमलेश यादव को रेलवे क्रासिंग रावल मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक देशी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस और स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद की गई।तीनों आरोपी करंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और पहले से ही सैदपुर थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित थे। पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में भी मुकदमा बढ़ाया है। आरोपियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तारी के बाद तीनों को न्यायालय में पेश कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।