गाजीपुर – सुहवल थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक अंगद सिंह व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की।कालूपुर वीर अब्दुल हमीद सेतु निगम के पास चेकिंग के दौरान प्रियान्शु यादव पुत्र अरविन्द यादव, निवासी फईपुर थाना जमानियां, जनपद गाजीपुर (उम्र करीब 19 वर्ष) को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद अवैध देशी तमंचा .32 बोर और दो अदद जिंदा कारतूस बरामद हुए।गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना सुहवल में मु0अ0सं0-52/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस प्रशासन ने बताया कि अवैध हथियारों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगी, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।