गाजीपुर – भांवरकोल थाना क्षेत्र में रविवार को गंगा नदी में नहाने गए एक किशोर की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि साथ गए दो अन्य किशोरों को मौके पर मौजूद मल्लाहों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मृतक किशोर की पहचान दाऊदपुर गांव निवासी 17 वर्षीय नितिन कुमार के रूप में हुई है, जो अपने मामा के घर फिरोजपुर आया हुआ था।जानकारी के अनुसार, नितिन अपने तीन दोस्तों के साथ गंगा नदी में नहाने गया था। नहाते समय तीनों किशोर गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। शोर सुनकर आसपास मौजूद मल्लाहों ने तुरंत पहुंचकर दो किशोरों को बचा लिया, लेकिन नितिन गहरे पानी में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी।परिजन आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और नितिन की तलाश शुरू की गई। करीब 20 मिनट बाद जब नितिन को पानी से निकाला गया, तो उसे इलाज के लिए गहमर स्थित सूर्या हॉस्पिटल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे सीएचसी भदौरा रेफर कर दिया, जहां डॉ. आर.के. कुशवाहा ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना पाकर सेवराई पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी संतोष कुमार राय ने बताया कि गहमर पुलिस द्वारा उन्हें घटना की जानकारी दी गई है। परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।परिवार के लोगों के मुताबिक, नितिन चार बहनों में इकलौता भाई था और पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। उसकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मां मीना देवी और तीनों बहनें रो-रोकर बेहाल हैं। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।