गाजीपुर – दुल्लहपुर बाजार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत संकल्प सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी पारस राय ने कहा कि जब देश सशक्त नेतृत्व के हाथ में होता है, तो भारत का सम्मान और स्वाभिमान विश्व पटल पर बढ़ता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो चुका है।सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला मंत्री अनिल कुमार पांडे ने कहा कि 2014 से पहले की सरकारें केवल आतंकवादियों और अलगाववादी नेताओं के साथ बैठकों तक सीमित थीं, जबकि मोदी सरकार ने आतंकवाद और अलगाववाद को जड़ से खत्म करने का काम किया। उन्होंने अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले को देश के लिए गौरवपूर्ण बताया।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने राम मंदिर निर्माण, बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर, एम्स और मेडिकल कॉलेज जैसे कार्यों को सरकार की बड़ी उपलब्धियां बताया। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीबों, किसानों और ग्रामीणों को लाभ पहुंचा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल जखनिया द्वितीय के अध्यक्ष अशोक चौहान ने की और संचालन राम प्यारे यती ने किया। समापन से पूर्व सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्र रक्षा की शपथ ली।