नई दिल्ली | 30 मई 2025
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कांग्रेस के नेताओं द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर सत्तारूढ़ बीजेपी ने शुक्रवार को विपक्ष पर बड़ा हमला बोला। बीजेपी प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस की ‘जय हिंद यात्रा’ को ‘जय पाकिस्तान यात्रा’ करार देते हुए कहा कि विपक्ष जानबूझकर सेना का मनोबल तोड़ने में जुटा है।
“भारत के गब्बर हैं ये नेता, पाकिस्तान के बब्बर बन बैठे हैं” — पात्रा
संबित पात्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, राहुल गांधी और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी को आड़े हाथों लेते हुए कहा:
“राहुल गांधी कभी पाकिस्तान में ध्वस्त आतंकी ठिकानों की जानकारी नहीं मांगते, लेकिन बार-बार यह पूछते हैं कि भारत के कितने फाइटर जेट तबाह हुए। ये वही नेता हैं जो भारत के ‘गब्बर’ बन चुके हैं और पाकिस्तान के लिए ‘बब्बर’ की भूमिका निभा रहे हैं।”
पात्रा ने इन नेताओं की तुलना फिल्म शोले के खलनायक गब्बर सिंह से की और कहा:
“भारत की वीरता और जनता की जागरूकता ही इन गब्बरों को हराएगी — जैसे फिल्म में जय और वीरू ने गब्बर को हराया था।”
“विदेश में भारत की बात कर रहे सांसदों को आतंकवादी कह रहे हैं जयराम रमेश”
संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उन कांग्रेस सांसदों की तुलना आतंकवादियों से कर रहे हैं, जो विदेश में भारत का पक्ष मजबूती से रख रहे हैं। उन्होंने कहा:
“कांग्रेस के सांसद 7 देशों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं जो पहलगाम हमले और पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रुख दुनिया के सामने रख रहे हैं। वे शानदार काम कर रहे हैं, लेकिन जयराम रमेश एक ही सांस में उन्हें आतंकवादी बताने से नहीं चूकते।”
दरअसल, जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा था कि “जिन आतंकवादियों ने पहलगाम हमला किया, वे खुले घूम रहे हैं — जैसे ये सांसद विदेश घूम रहे हैं।”
“कांग्रेस की सियासत देश के मनोबल के खिलाफ”
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा बार-बार सेना की कार्रवाइयों, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई, और यहां तक कि सिंधु जल संधि जैसे विषयों पर सवाल उठाना, जानबूझकर सेना और सरकार को कमजोर करने की कोशिश है।
“कांग्रेस दिखावे के लिए कहती है कि वो सरकार के साथ है, लेकिन उनके नेता शुरू से ही सेना की नीयत, नीतियों और निष्पादन पर सवाल उठाकर दुश्मन के हाथ मजबूत कर रहे हैं।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बदनाम करने की कोशिश
बीजेपी ने यह भी साफ किया कि सरकार की किसी ‘सिंदूर बांटने की योजना’ जैसी खबरें झूठी और कांग्रेस द्वारा चलाई गई दुष्प्रचार मुहिम का हिस्सा हैं।
“कांग्रेस जानती है कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है, इसलिए अब वे भ्रम फैलाकर उसका असर कम करना चाहते हैं,” पात्रा ने कहा।
संबित पात्रा का करारा बयान:
- “कांग्रेस की जय हिंद यात्रा असल में जय पाकिस्तान यात्रा बन चुकी है।”
- “जिन्होंने देश के लड़ाकों को आतंकियों से जोड़ा, उनका भी वही हाल होगा जो गब्बर का हुआ था।”
- “भारत की जय और वीरता के आगे कांग्रेस के गब्बरों की हार तय है।”