
गाजीपुर: टाटा आईपीएल फैन पार्क का आयोजन गाजीपुर में 01 और 03 जून को किया जाएगा। शुक्रवार को स्थानीय होटल अतिथि कॉन्टिनेंटल में आयोजित प्रेस वार्ता में बीसीसीआई पर्यवेक्षक अमित सिद्धेश्वर, यूपीसीए के अपैक्स काउंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह और गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने आयोजन की तैयारियों की जानकारी दी।
अमित सिद्धेश्वर ने बताया कि इस वर्ष देशभर में 50 शहरों में फैन पार्क आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें गाजीपुर भी शामिल है। साथ ही जमशेदपुर, काकीनाडा, गोवा और राउरकेला में भी आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि फैन पार्क में प्रवेश निःशुल्क रहेगा और दर्शकों को 6:30 बजे के बाद ही प्रवेश मिलेगा। दर्शकों के लिए बैटफास्ट गेम और बच्चों व महिलाओं के मनोरंजन हेतु विशेष काउंटर लगाए जाएंगे। कम दरों पर खानपान की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 01 जून को क्वालीफायर-2 और 03 जून को फाइनल का सीधा प्रसारण 18×32 फुट की स्क्रीन पर किया जाएगा। लगभग 15-20 हजार दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। पार्किंग व मूलभूत सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि यह आयोजन बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और हेमांग अमीन के सहयोग से संभव हो पाया।
शाश्वत सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों से फैन पार्क में आने और शांतिपूर्ण माहौल में आयोजन का आनंद लेने की अपील की। कार्यक्रम की सफलता हेतु कार्यनीति बनाई गई है, जिसमें क्रिकेट परफॉरमेंस सेंटर की टीम भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।