
गाजीपुर – जंगीपुर स्थित एस.एस. पब्लिक स्कूल, नेवादा लावा में 21 मई से 27 मई 2025 तक समर कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कैंप में स्विमिंग, नृत्य, क्ले मॉडलिंग, बैलून पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, फेस पेंटिंग, ट्रेजर हंट, हर्डल रेस, घुड़सवारी, निशानेबाजी और साइंस लैब जैसी गतिविधियाँ कराई गईं, जो छात्रों के लिए रोमांचक और शैक्षिक अनुभव रहीं।
कार्यक्रम के समापन समारोह में पूर्व विधायक विजय कुमार (जखनिया), समाजसेवी संकठा प्रसाद मिश्र, स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रांत के प्रांत संयोजक अजय आनन्द, ज्ञानशील त्रिपाठी, प्रधान रमाकान्त यादव, प्रधान पवन कुमार, सत्येन्द्र पहलवान (भडसर), विद्यालय के डायरेक्टर राम प्रसाद गुप्ता, प्रबंधक ममता गुप्ता, सह-प्रबंधक सिद्धार्थ गुप्ता, प्रधानाचार्य बी. डी. द्विवेदी, शिक्षकगण तथा समाजसेवी विवेकानंद पाण्डेय उपस्थित रहे।
विद्यालय के डायरेक्टर राम प्रसाद गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए पाठ्य-पुस्तकों के ज्ञान के साथ-साथ इस प्रकार की रचनात्मक और शारीरिक गतिविधियाँ अत्यंत आवश्यक हैं। समर कैंप का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और टीम भावना को बढ़ावा देना था, जिसे छात्रों ने पूरी तरह आत्मसात किया।