
गाजीपुर, वरिष्ठ कोषाधिकारी उमेश कुमार उपाध्याय ने जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश शासन के वित्त मंत्री द्वारा लखनऊ में आयोजित कोषागारों की कार्यप्रणाली की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे सभी पेंशनभोगियों की सूची तैयार की जाए, जो लगातार तीन माह से अपनी पेंशन की राशि अपने खातों से नहीं निकाल रहे हैं। यह पेंशन संबंधित बैंक शाखाओं में कोषागार गाजीपुर के माध्यम से भेजी जाती है।
निर्देशों के क्रम में श्री उपाध्याय ने सभी अधीनस्थ बैंक शाखाओं के मुख्य शाखा प्रबंधकों को यह स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र की उन शाखाओं से जुड़े पेंशनभोगियों की जानकारी यथाशीघ्र कोषागार को उपलब्ध कराएं, जिनके खाते में तीन माह से पेंशन भेजी तो जा रही है, लेकिन उसका आहरण नहीं किया गया है।
प्रेषित की जाने वाली जानकारी में पेंशनभोगी का नाम, खाता संख्या तथा संबंधित बैंक शाखा का नाम अनिवार्य रूप से शामिल हो। यह जानकारी कोषागार स्तर पर समीक्षा एवं जांच-पड़ताल के लिए अत्यंत आवश्यक है।
इसके साथ ही सभी बैंक शाखाओं को निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में भी नियमित रूप से तीन माह से अधिक समय तक पेंशन आहरण न करने वाले पेंशनरों की जानकारी कोषागार गाजीपुर को भेजी जाए, जिससे समय पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
यह कदम शासन द्वारा पारदर्शिता बनाए रखने और पेंशन व्यवस्था को प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया है।