Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGगाजीपुर में उद्योग बन्धु बैठक सम्पन्न, निवेश प्रकरणों की समीक्षा

गाजीपुर में उद्योग बन्धु बैठक सम्पन्न, निवेश प्रकरणों की समीक्षा

गाजीपुर – विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु/व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर विभागों द्वारा जारी अनुमतियों, अनापत्तियों, पंजीयन व लाइसेंस आदि की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने श्रम, प्रदूषण, एमएसएमई, अग्निशमन, बिजली और राजस्व विभागों के लंबित प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

वीर अब्दुल शहीद सेतु की खराब लाइटों पर जिलाधिकारी ने एनएचएआई को तीन दिन में मरम्मत कर रिपोर्ट देने को कहा। नंदगंज बाजार में अतिक्रमण व जाम की समस्या पर एसडीएम, सीओ और व्यापार मंडल की बैठक कर समाधान निकालने का निर्देश दिया गया।

मुगलानीचक में जलजमाव की समस्या पर नगर पालिका द्वारा 15.39 लाख की लागत से ढक्कनयुक्त नाला निर्माण की योजना स्वीकृत हुई है, जिसे जून के अंत तक पूरा किया जाएगा। विद्युत विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी नामित करने और सूचना संकलन के निर्देश दिए। साथ ही बीएसएनएल के निष्प्रयोज्य खंभे न हटाने पर नगर पालिका को स्वयं कार्रवाई करने को कहा गया।

बैठक में सदर विधायक जैकिशुन साहू, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य सहित अन्य अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button