
गाजीपुर। सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में एस. एस. पब्लिक स्कूल, नेवादा जंगीपुर ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की। कक्षा 12 में स्नेहा यादव ने 91%, आदित्य कुमार ने 88% और मोनी कुशवाहा ने 85% अंक प्राप्त किए। वहीं कक्षा 10 में विशाल कुमार और सबा परवीन ने 93%, जबकि आन्या सिंह, शान्वी सिंह और प्रियान्शु गुप्ता ने 90% अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय में उत्सव जैसा माहौल रहा। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर राम प्रसाद गुप्ता, प्रबंधक ममता गुप्ता, सह-प्रबंधक सिद्धार्थ गुप्ता एवं प्रधानाचार्य बी. डी. द्विवेदी ने छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकी मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन की सराहना की।