
गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। हरिकरनपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 292वें किलोमीटर पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे में ट्रेलर चालक सुदर्शन गुप्ता निवासी बैरामपट्टी, थाना महुली, खलीलाबाद और उसका साथी संदीप यादव निवासी सगरईचा, महुली गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल गोरखपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे की वजह एक झपकी को माना जा रहा है, जिससे ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। टक्कर इतनी तेज थी कि एक्सप्रेसवे की लगभग 40 मीटर लंबी रेलिंग टूट गई और ट्रेलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।