
गाजीपुर – मरदह ब्लॉक स्थित नरवर गांव में ट्रांसमिशन लाइन से जुड़ी दुर्घटना की जांच विद्युत सुरक्षा परिषद ने शुरू कर दी है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। घटना के तीन दिन बाद शुक्रवार को चार सदस्यीय जांच टीम गांव पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
जांच टीम में क्षितिज इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर परीक्षित सिंह, राजेंद्र प्रसाद, अवर अभियंता अमरनाथ भारती और विद्युत सुरक्षा अधिकारी अंजली मौर्या शामिल थे। टीम ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से तारों की ऊंचाई मापी, जो 9.45 मीटर पाई गई — यह मानक से लगभग आधा मीटर अधिक है। पीड़ित परिवारों ने बताया कि हादसा तब हुआ जब एक बस का ऊपरी हिस्सा झुककर बिजली के तारों के संपर्क में आ गया।
जांच टीम ने पीड़ित परिवारों से बातचीत की और मौके की बारीकी से जांच की। टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट विद्युत विभाग को सौंपेगी। हादसे को लेकर गांव में अभी भी शोक और आक्रोश का माहौल है।