
गाजीपुर: कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सन्तोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में गोआश्रय स्थलों को लेकर जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भूसा बैंक हेतु दान और क्रय के माध्यम से भूसा संग्रह अभियान की गहन समीक्षा की गई। जिन विकास खण्डों में भूसा संग्रहण कम हुआ, उनके खण्ड विकास अधिकारियों व अधिशासी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया।
सैदपुर के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ विशेष सख्ती बरती गई, क्योंकि वह बैठक में अनुपस्थित रहे और अभियान में प्रगति शून्य रही। उनके वेतन को रोकने का निर्देश दिया गया। सीडीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों को गोआश्रय स्थलों का निरीक्षण कर गर्मी और लू से बचाव हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
चारागाह की भूमि पर हरे चारे की बुवाई की प्रगति अत्यंत कम पाई गई, जिस पर खण्ड विकास अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी गई और तत्काल सभी स्थलों पर हरा चारा या साईलेज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। नोडल अधिकारियों को साफ-सफाई, चारा, पीने के पानी, शेड और रात में केयर टेकर की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कंट्रोल रूम स्थापित कर प्रतिदिन चारे और दाने की निगरानी फोटो/वीडियो के माध्यम से करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहे।