Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGब्रेकिंग - एक ही गांव से निकली चार अर्थियां, आंखें हुईं गमगीन......

ब्रेकिंग – एक ही गांव से निकली चार अर्थियां, आंखें हुईं गमगीन… आखिर ऐसा क्यों?

गाजीपुर – उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में बुधवार सुबह काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मरदह थाना क्षेत्र के पिपनार गांव में बांस से झंडा लगाते समय उसका ऊपरी सिरा 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार से टकरा गया। करंट की चपेट में आए सात लोगों में से रविंद्र यादव (यूपी पुलिस में कांस्टेबल), अजय यादव, छोटेलाल और अमन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। अमेरिका यादव, संतोष यादव और जितेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें मऊ के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ, जब गांव में काशीदास बाबा की वार्षिक पूजा की भव्य तैयारी चल रही थी। दोपहर 11 बजे से पूजा आरंभ होनी थी, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं के आने की संभावना थी। मंडप सजाया जा रहा था, झंडा लगाने की प्रक्रिया में बांस का सिरा बिजली की लाइन से टकराया और एक के बाद एक लोग झुलसते गए।

हादसे के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया। मातम का ऐसा मंजर था कि हर आंख नम थी। एक ही गांव से एक साथ चार अर्थियों का उठना पूरे क्षेत्र को झकझोर गया। विशेषकर जब लोगों ने देखा कि मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं, तो हर दिल भर आया।

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, सीओ कासिमाबाद और स्थानीय थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। एसडीएम मनोज कुमार पाठक ने भी मौके पर जाकर जांच के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

गांव की महिलाएं बिलख रही थीं, बच्चे सहमे हुए थे, और हर किसी के मन में एक ही सवाल था — आखिर ऐसा क्यों हुआ?
काश सुरक्षा के उपाय पहले से किए गए होते, तो शायद चार जिंदगियां यूं न जातीं।
पूर्वांचल की आस्था और श्रद्धा के इस आयोजन में एक पल की चूक ने सब कुछ बदल दिया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button