
गाजीपुर – जनपद में गो-तस्करी की बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे दो तस्करों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। यह मुठभेड़ थाना गहमर व थाना रेवतीपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा करहिया मोड़ के पास की गई। बदमाशों के पास से एक देसी तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस व पांच गोवंश से लदी पिकअप बरामद हुई।
घटना देर रात की है जब पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले भर में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग चल रही थी। थानाध्यक्ष रेवतीपुर अपनी टीम के साथ नगसर तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे, तभी एक पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने वाहन को पुलिस पर चढ़ाने का प्रयास करते हुए भागना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर गहमर पुलिस ने घेराबंदी की।
करहिया मोड़ के पास खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसे उपचार हेतु CHC भदौरा भेजा गया, जबकि दूसरा बदमाश मौके पर ही पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार / घायल अभियुक्तों के नाम-पते:
- इरशाद पुत्र जुमराती, निवासी ताजपुर कुर्रा, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर, उम्र 36 वर्ष (घायल अभियुक्त)
- असगर पुत्र रविऊवल अंसारी, उम्र 22 वर्ष, ग्राम ताजपुर कुर्रा, थाना दिलदारनगर, जनपद गाजीपुर (गिरफ्तार)
गिरफ्तार करने वाली टीम: प्रभारी निरीक्षक गहमर व थानाध्यक्ष रेवतीपुर की संयुक्त पुलिस टीम।