
गाजीपुर। सदर विधायक जैकिशन साहू की निधि से देवकली ब्लॉक के चाड़ीपुर गांव में बन रही नाली भ्रष्टाचार का प्रतीक बनती जा रही है। पीच रोड किनारे हो रहे इस निर्माण में ठेकेदार राकेश यादव द्वारा खुलेआम घटिया ईंटों का उपयोग किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि न तो निर्माण सामग्री की गुणवत्ता देखी जा रही है, न ही मानकों का पालन हो रहा है।लोगों का कहना है कि अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से पूरी प्रक्रिया सिर्फ कागजों में ही पारदर्शी है।

मौके की स्थिति देखकर साफ है कि नाली टिकाऊ नहीं होगी। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार ठेकेदार की मनमानी पहले से तय है और गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है।जब इस बारे में पूछताछ की गई तो कार्यदायी संस्था आरईडी के एक्सीयन ने बताया, “एक ट्राली ईंटें खराब गई थीं, हटवाई जा रही हैं। जांच कर रिपोर्ट देंगे। यदि गुणवत्ता में कमी पाई गई तो भुगतान रोका जाएगा।”हालांकि सवाल यह उठता है कि क्या बाकी ईंटें मानक के अनुरूप हैं? या फिर यह कार्रवाई महज औपचारिकता है? जनता ने डीएम से मांग की है कि वे स्वयं संज्ञान लेकर जांच कराएं और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।