
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन अलग-अलग स्थानों पर धावा बोलते हुए लाखों रुपये के सामान और नकदी की चोरी कर ली। पहली घटना सेवराई गांव वार्ड नंबर 14 में घटी, जहां मिथुन कुमार गुप्ता और महेंद्र प्रसाद गुप्ता के पुश्तैनी मकानों को निशाना बनाया गया।
चोर छत के रास्ते घर में दाखिल होकर नीचे बने गोदाम से कॉस्मेटिक सामान और नगदी चुरा ले गए। इसके बाद पास के ही मकान में घुसकर अलमारी पर रखे तीन मोबाइल फोन भी ले उड़े। सुबह उठने पर घर का सामान बिखरा देख लोगों ने अनहोनी की आशंका जताई।
महेंद्र प्रसाद ने बताया कि वह परचून की दुकान चलाते हैं और गोदाम में हजारों के कॉस्मेटिक उत्पाद रखे थे, जो चोरी हो गए। पूरा परिवार दूसरे मकान में रहता है, जिसका फायदा चोरों ने उठाया।
वहीं तीसरी घटना भदौरा बस स्टैंड स्थित रिंकू गुप्ता की दुकान की है, जहां से चोर ₹25,000 नगद समेत बक्सा उठा ले गए।
तीनों मामलों में पीड़ितों ने गहमर कोतवाली पुलिस को सूचना दी है और कार्रवाई की मांग की है। लोगों में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर नाराज़गी भी देखी जा रही है।
इस संबंध में गहमर कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।