
गाजीपुर: जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। इस दौरान कुल 45 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 6 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
जिले की सभी तहसीलों से प्राप्त सूचना के अनुसार इस विशेष दिवस में कुल 302 शिकायतें और प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 36 का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसीलवार विवरण के अनुसार—जखनियां में 40 में से 10, सेवराई में 22 में से 3, जमानिया में 56 में से 5, मुहम्मदाबाद में 36 में से 2, कासिमाबाद में 72 में से 4, और सैदपुर में 31 में से 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर हुआ।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए और सम्बन्धित अधिकारी मौके पर जाकर समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का भी शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा और चेताया कि शासन स्तर से इसकी नियमित समीक्षा होती है, अतः लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर सहित सभी विभागों के अधिकारी और पुलिस विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।