
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की समीक्षा बैठक वाराणसी सर्किट हाउस सभागार में समिति के सभापति श्री अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्य श्री अंगद कुमार सिंह, पद्म सेन चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। समिति के स्वागत में जिलाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने आपदाओं से प्रभावित लोगों को दी गई क्षतिपूर्ति की जानकारी दी। वहीं अपर जिलाधिकारी ने जनपद में हुई आपदाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। सभापति ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा पीड़ितों की सहायता संवेदनशीलता से की जाए और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप राहत कार्य शीघ्रता से हों।
सर्पदंश से होने वाली मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी सरकारी अस्पतालों में एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पोस्टमार्टम कराने और तत्काल मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। साथ ही, सर्पदंश से बचाव और इलाज की जानकारी जनसाधारण तक पहुँचाने को कहा। डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए खतरनाक स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाने का सुझाव भी दिया गया।
उन्होंने कंट्रोल रूम की सक्रियता, राहत कार्यों की गति, और जनप्रतिनिधियों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर बल दिया। समिति ने तहसीलवार आपदा प्रभावित लोगों की रिपोर्ट मांगी और संबंधित विभागों से आवश्यक जानकारी ली। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने समिति को आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों पर कार्य योजना बनाकर अमल किया जाएगा।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।