
🔷 PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा, 58,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. अमरावती में वे 58,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही मुंबई के जिओ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में वह पहले वर्ल्ड ऑडियो विज़ुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES 2025) का उद्घाटन करेंगे.
🔷 पहलगाम आतंकी हमले पर सुप्रीम कोर्ट सख्त
आज सुप्रीम कोर्ट पहलगाम में हुए 22 अप्रैल के आतंकी हमले को लेकर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करेगा. याचिका में न्यायिक आयोग गठित करने की मांग की गई है.
🔷 भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ है अमेरिका – मार्को रुबियो
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात कर आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूरा समर्थन देने की बात कही. उन्होंने पाकिस्तान को पहलगाम हमले की निंदा करने और भारत से सहयोग बढ़ाने की सलाह भी दी.
🔷 जाति जनगणना पर बड़ा कदम, HD कुमारस्वामी और ओपी राजभर ने सराहा
केंद्रीय मंत्री HD कुमारस्वामी ने कहा कि 1931 के बाद पहली बार राष्ट्रीय जनगणना में जाति आधारित डेटा शामिल किया जाएगा, जो ऐतिहासिक कदम है. वहीं यूपी के मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि यह वो काम है जो कांग्रेस और एसपी-बीएसपी नहीं कर पाई थी.
🔷 सामाजिक-आर्थिक सर्वे भी हो जरूरी – सीएम सिद्धारमैया
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केंद्र से जाति जनगणना के साथ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण करने की भी अपील की, ताकि सही मायनों में सामाजिक न्याय सुनिश्चित हो सके.
🔷 WAVES 2025: मनोरंजन जगत को जोड़ने वाला बड़ा इवेंट शुरू
मुंबई में शुरू हुए WAVES 2025 समिट में देश-विदेश के मीडिया, सिनेमा, एनीमेशन, ओटीटी और गेमिंग इंडस्ट्री के प्रमुख दिग्गज शामिल हो रहे हैं. यह चार दिवसीय समिट भारत की मनोरंजन अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने का लक्ष्य रखता है.
🔷 दिल्ली हाट में भीषण आग, 28 दुकानें राख
राजधानी दिल्ली के दिल्ली हाट में देर रात आग लगने की बड़ी घटना हुई. शॉर्ट सर्किट की वजह से मानी जा रही आग में करीब 27-28 दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद रहीं.
🔷 यूक्रेन-अमेरिका के बीच खनिज समझौता, ट्रंप ने आर्थिक मदद का किया वादा
यूक्रेन और अमेरिका के बीच वाशिंगटन में खनिज संसाधनों को लेकर एक बड़ा समझौता हुआ. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को और अधिक आर्थिक और सैन्य सहायता देने का वादा किया है.
🔷 अखिलेश यादव का सफाई बयान – ‘फिर गलती नहीं होगी’
गोंडा में बीआर आंबेडकर की तस्वीर वाले पोस्टर विवाद पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि अगर सपा कार्यकर्ता से कोई गलती हुई है, तो भविष्य में वह नहीं दोहराई जाएगी.
देश-दुनिया के तमाम बड़े अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेस करते रहें…