
गाजीपुर, जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, गाजीपुर में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूं खरीद की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने मंडी समिति के प्रवर्तन कार्य की समीक्षा करते हुए नाराजगी जताई कि मंडी सचिवों द्वारा जनपद में प्रवर्तन कार्य नहीं किया गया है। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी मंडी सचिव सक्रियता से प्रवर्तन कार्य करें एवं अवैध गेहूं संचालन को तत्काल प्रभाव से बंद कराएं, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में विभिन्न एजेंसियों की अब तक की खरीद की समीक्षा की गई, जिसमें पीसीएफ द्वारा 4.71%, पीसीयू 4.81%, यूपीएसएस 2.40%, एनसीसीएफ 4.65% एवं भारतीय खाद्य निगम द्वारा 5.46% गेहूं की खरीद दर्ज की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि तीन दिन के भीतर सभी एजेंसियां औसत रूप से खरीद कर लक्ष्य प्राप्त करें।
खाद्य विभाग द्वारा 20.67% एवं मंडी समिति द्वारा 21.38% गेहूं खरीद पर संतोष व्यक्त करते हुए अन्य केंद्र प्रभारियों को भी तेजी से खरीद कार्य करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही, सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने सीमा क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण करने को कहा गया, जिससे गेहूं लदे ट्रक जनपद से बाहर न जा सकें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा), जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारी समितियां, एजेंसियों के जिला प्रबंधक, मंडी सचिव, मंडी निरीक्षक, विपणन अधिकारी तथा समस्त गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।