
गाजीपुर – जंगीपुर में आतंकवाद के खिलाफ निकाला गया जुलूस, पुतला दहन कर दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि
गाजीपुर, जंगीपुर: अमर शहीद समाजसेवी संगठन जंगीपुर के तत्वावधान में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान यूनियन बैंक जंगीपुर से एक जुलूस निकाला गया जो हंसराजपुर मोड़ होते हुए लावा मोड़ तक गया, फिर वहीं से लौटकर हंसराजपुर मोड़ पर आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। इसके बाद कैंडल जलाकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और पाकिस्तान मुर्दाबाद”आतंकवाद मुर्दाबाद”, “शहीदों अमर रहें” जैसे नारों से माहौल गूंज उठा। वक्ताओं ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब देश को आतंकवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल निर्दोषों पर हमला है, बल्कि पूरे देश की एकता और अखंडता पर चोट है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से बृजेश वर्मा, लालजी गुप्ता, अंकित मद्धेशिया, संजय गुप्ता, अवधेश गुप्ता, विशाल महतो, गुरुदयाल वर्मा, मनोज मोदी, संजय केशरी, श्रवण गुप्ता, विनोद गुप्ता, संदीप गुप्ता और राजू चौरसिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
समाजसेवियों ने केंद्र सरकार से आतंकियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की और देशवासियों से एकजुट होने का आह्वान किया।