
(गाजीपुर)। शादियाबाद थाना क्षेत्र के गुरैनी नहर पर मंगलवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब कुछ दबंग युवकों ने एक अंडा-चाऊमीन विक्रेता पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित श्याम सुंदर चौहान रोज़गार के लिए प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान लगाकर बैठे थे, तभी यह घटना घटी।

श्याम सुंदर के अनुसार, घटना 23 अप्रैल की शाम करीब चार बजे की है जब लगभग आधा दर्जन युवक उनकी दुकान पर पहुंचे और दुकान के पास रखी पानी की बाल्टी के पास पेशाब करने लगे। श्याम सुंदर ने उन्हें रोका और थोड़ा आगे जाकर ऐसा करने को कहा। इस पर युवक आक्रोशित हो गए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
हमले में श्याम सुंदर के सिर, पीठ और दोनों हाथों में गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि हमलावरों ने उनकी दुकान का पूरा सामान उठाकर ठेले समेत नहर में फेंक दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।
घायल अवस्था में श्याम सुंदर ने किसी तरह थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थाना अध्यक्ष श्याम जी यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।