
गाजीपुर: थाना सैदपुर पुलिस ने सरकारी देशी शराब की दुकान से चोरी करने वाले एक अभियुक्त और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 900 पाउच ब्लू लाइम देशी शराब बरामद की गई।
उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर चिंटू उर्फ सोनू यादव (पुत्र फेकन यादव, निवासी भीमापार, थाना सैदपुर) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में थाना सैदपुर में मु.अ.सं. 101/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है, और धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।