Saturday, August 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeNationalअवर अभियंता से मारपीट पर, अभियंता महासंघ लामबंद, डीएम को सौंपा ज्ञापन

अवर अभियंता से मारपीट पर, अभियंता महासंघ लामबंद, डीएम को सौंपा ज्ञापन

गाजीपुर। बभनौली चट्टी से खुटहन प्राथमिक पाठशाला सम्पर्क मार्ग के नवीनीकरण कार्यस्थल पर शुक्रवार को जखनियां विधायक प्रतिनिधि अरविंद राम के साथ आए पियूष राम और अन्य लोगों ने अवर अभियंता विरेन्द्र कुमार पर जानलेवा हमला कर मारपीट की। इस घटना से इंजीनियरों में आक्रोश है। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और जल्द न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।अवर अभियंता विरेन्द्र कुमार, विभागीय कर्मियों व ठेकेदार प्रतिनिधि के साथ कार्यस्थल पर निरीक्षण कर रहे थे। तभी दोपहर 11:45 बजे विधायक प्रतिनिधि अरविंद राम और पियूष राम अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने निर्माणाधीन सड़क को उखाड़ने का प्रयास किया। जब अभियंता विरेन्द्र कुमार ने आपत्ति जताई तो पियूष राम ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट की।
महासंघ ने बताया कि जखनियां विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं। विधायक प्रतिनिधि के इशारे पर विभागीय कार्यों में बार-बार बाधा डाली जा रही है। अभियंताओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में कठिनाई आ रही है।महासंघ ने जिलाधिकारी से दोषियों पर 29 मार्च तक कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। महासंघ का कहना है कि अगर प्रशासन आवश्यक कदम नहीं उठाता है, तो 30 मार्च से कार्य बहिष्कार और आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
महासंघ के जनपद अध्यक्ष इं. सुरेंद्र प्रताप ने कहा कि अभियंताओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो अभियंता सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे। अभियंताओं की सुरक्षा को लेकर महासंघ पहले भी कई बार शिकायत कर चुका है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में अधिशासी अभियंता बीएल गौतम, महासंघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार,डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, जनपद सचिव राजेश यादव, नदीम खान, रघुनंदन यादव, मनोज यादव, जितेंद्र यादव, संदीप कन्नौजिया, राजेश यादव (मिनिस्टीरियल एसोसिएशन) सहित कई अभियंता और संघ पदाधिकारी शामिल रहे।

अब यह देखना होगा कि प्रशासन अभियंताओं की इस मांग पर क्या रुख अपनाता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है। अभियंता महासंघ ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि न्याय नहीं मिला तो वे व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button