
गाजीपुर: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष रामपुर मांझा अभिराज सरोज मय हमराह टीम ने प्रभाकर तिवारी उर्फ सोनू तिवारी (पुत्र अनिल कुमार तिवारी, निवासी ग्राम देवकली, थाना रामपुर मांझा, उम्र 40 वर्ष) को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 04/2025 धारा 103(1)/351(2)/3(5)/61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज था। आज 12 मार्च 2025 को पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे थाने बुलाया, जहां घटना में संलिप्तता पाए जाने पर उसे थाना परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
