
गाजीपुर – भुडकुड़ा कोतवाली क्षेत्र के हुसनपुर गांव की शकुंतला देवी (45), पत्नी रवि राम, की मोटरसाइकिल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई।
शकुंतला देवी आवश्यक कार्य से जखनिया बाजार जा रही थीं। नहर रोड पर कोई साधन न मिलने के कारण उनके पति रवि राम ने जखनिया जा रहे एक बाइक सवार से लिफ्ट लेकर उन्हें बैठा दिया। रास्ता खराब होने के कारण उनकी साड़ी बाइक के पहिए में फंस गई, जिससे वे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया पहुंचाया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें गाजीपुर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
भुडकुड़ा के प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यह हादसा मोटरसाइकिल से गिरने के कारण हुआ है। फिलहाल, इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।
