
गाजीपुर – राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद गाजीपुर में इस वर्ष 104 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। शासन के निर्देशानुसार इन ग्राम पंचायतों की सत्यापन सूची 3 मार्च 2025 को मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील पांडेय द्वारा जिलाधिकारी सुश्री आर्यका अखौरी को प्रस्तुत की गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कुल 127 ग्राम पंचायतों का दावा किया गया था, जिनके सत्यापन के लिए 16 टीमों का गठन किया गया था। सत्यापन प्रक्रिया के बाद 104 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक ग्राम पंचायतों ने इस अभियान में सफलता प्राप्त की है।
वर्ष 2023 में 12 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों को कांस्य कलर की गांधी प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। इस वर्ष इनमें से 10 पंचायतें पुनः चयनित हुई हैं, जिन्हें सिल्वर कलर की गांधी प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। शेष 94 ग्राम पंचायतों को कांस्य कलर की गांधी प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान विश्व टीबी दिवस, 24 मार्च 2025 को जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह, डीपीपीएमसी अनुराग पांडेय, राधेश्याम यादव, रविप्रकाश सिंह, शुभम चौबे, सुनील वर्मा, संजय यादव और वैटेश्वर प्रसाद शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।