
गाजीपुर। थाना बहरियाबाद क्षेत्र में एक भट्ठा मजदूर ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ निवासी थान सिंह के रूप में हुई, जो आजमगढ़ के नौपुरा स्थित एक भट्ठे पर काम करता था। घटना गदाईपुर स्थित राम जानकी मंदिर के पास बाग में हुई, जहां फांसी लगाने के बाद वह पेड़ से गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जानकारी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।