गाज़ीपुर – सैदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज 14 फरवरी 2025 को अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उ0नि0 संतोष कुमार यादव व उनकी टीम ने भितरी अंडरपास पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कृष्णा यादव (निवासी परासी, थाना बलुआ, जनपद चंदौली) को दबोचा।

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से .315 बोर का अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इसके अलावा उसके पास से बिना नंबर प्लेट की TVS Raider मोटरसाइकिल भी मिली, जिसका चेचिस नंबर MD 625 AF 94 P2N 08730 है। कागजात न होने के कारण बाइक को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर लिया गया।
अभियुक्त के खिलाफ थाना सैदपुर में मु0अ0सं0 37/2025 धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।