गाजीपुर: 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलने वाले स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान का गुरुवार को समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार पांडेय और बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने विकास भवन से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने रैली से पूर्व जिलाधिकारी का संदेश पढ़कर छात्रों, शिक्षकों, स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य कर्मचारियों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि “मिलकर जागरूकता फैलाएं, भ्रांतियां दूर भगाएं, कुष्ठ प्रभावित कोई पीछे छूट न जाए” थीम पर आधारित इस अभियान में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए।

जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ रामकुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर रोगियों की पहचान की और उन्हें उपचार की जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुष्ठ रोग लाइलाज नहीं है और इसकी दवा सभी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध है।
कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ जे एन सिंह, डॉ मनोज सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार, बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।