
गाज़ीपुर, बिरनो: ग्राम सभा चौबेपुर तरछा स्थित ब्रह्म बाबा प्रांगण में प्रधान क्रिकेट कप प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बना। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला चिरैयाकोट और नसीरपुर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें चिरैयाकोट की टीम ने शानदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया, जबकि नसीरपुर की टीम उपविजेता रही।
ग्राम प्रधान चंद्रभान राजभर के संरक्षण में हुआ आयोजन
इस टूर्नामेंट का आयोजन ग्राम प्रधान चंद्रभान राजभर के संरक्षण में किया गया, जिन्होंने बेहतरीन खेल आयोजन के लिए पूरी व्यवस्था संभाली। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और विजेता टीम को बधाई दी।

विशिष्ट लोग रहे मौजूद
इस मौके पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा गाजीपुर के जिला अध्यक्ष अनिल राजभर ने भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया और विजेता व उपविजेता टीमों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आयोजन समिति और ग्राम प्रधान को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर प्रदीप राजभर, रामजी राजभर, जगलाल राजभर, बीरू राजभर, आशीष राजभर, प्रमोद राजभर, सोनू राजभर, अजय, नागेंद्र, नीरज, बलवंत,मनोज राजभर, दयानंद राजभर, संतोष राजभर, जितेंद्र, शेर सिंह और शर्मा चौहान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।