Mahakumbh: महाकुंभ मेला में मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे से जुड़ी अफवाहों के प्रसार पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर गलत जानकारी फैलाने वाले 8 अकाउंट्स के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई है। महाकुंभ मेला पुलिस ने अपने सभी सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से जनता को तथ्यों की पुष्टि किए बिना भ्रामक पोस्ट साझा न करने की अपील की है।
नेपाल की घटना को लेकर भ्रामक वीडियो
एक वीडियो में नेपाल में हुई घटना को महाकुंभ मेला का बताया गया था। ब्रजेश कुमार प्रजापति नामक व्यक्ति ने अपने एक्स (ट्विटर) पोस्ट के जरिए “प्रयागराज महाकुंभ – यानी मौत का महाकुंभ” का संदेश देते हुए वीडियो शेयर किया, जिसमें भीड़ में लोगों को कंधों पर शव ले जाते हुए दिखाया गया था। हालांकि, फैक्ट-चेक करने पर यह वीडियो नेपाल का ही पाया गया, जिसके खंडन के लिए महाकुंभ मेला पुलिस ने पुष्टि की।
अपराधी सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ एफआईआर
पुलिस ने भ्रामक पोस्ट के लिए जिम्मेदार 7 एक्स अकाउंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इन अकाउंट्स में शामिल हैं:
- ब्रजेश कुमार प्रजापति (@brajeshkmpraja)
- राजन शाक्य (@RAJJANS206251)
- अशफाक खान (@AshfaqK12565342)
- सत्य प्रकाश नगर (@Satyapr78049500)
- प्रियंका मौर्य (@Priyank232332)
- आकाश सिंह भारत (@Akashsinghjatav)
- अभिमन्यु सिंह (@Abhimanyu1305)
इंस्टाग्राम पर वायरल भ्रामक वीडियो
इसके अतिरिक्त, इंस्टाग्राम पर टाइगर यादव (@tigeryadav519) नामक अकाउंट से एक और वीडियो पोस्ट किया गया था। वीडियो में यह दिखाया गया था कि महाकुंभ मेला में मृतकों के शवों को नदी में प्रवाहित किया जा रहा है और जिनकी सांस चल रही है, उनकी किडनी निकाल कर शवों के साथ नदी में भेजा जा रहा है। महाकुंभ प्रशासन ने इस वीडियो के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सरकारी छवि पर हमला
पुलिस ने बताया कि इस तरह के भ्रामक वीडियो और पोस्ट से न केवल उत्तर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि आम जनता के मन में विद्वेष की भावनाएं भी बढ़ रही हैं। सभी संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
महाकुंभ मेला पुलिस ने एक बार पुनः जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी जानकारी को बिना सत्यापित किए साझा न करें, जिससे कि अफवाहों और गलत सूचनाओं के प्रसार को रोका जा सके।
VIKAS TRIPATHI
भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए “पर्दाफास न्यूज” चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।