
Priyanka Gandhi Attacks Modi & Kejriwal: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “मोदी और केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है, दोनों ही जनता के मुद्दों से भटकाने की राजनीति कर रहे हैं।”
“राजमहल-शीशमहल की चर्चा, जनता के मुद्दों पर चुप्पी”
प्रियंका गांधी ने कहा, “आम आदमी पार्टी वाले मोदी जी के राजमहल की बात कर रहे हैं और भाजपा वाले केजरीवाल के शीशमहल की। दोनों में यही होड़ मची है कि किसने कितना पैसा खाया और किसने कितना बड़ा महल बनाया। लेकिन सोचिए, आपकी बात कौन कर रहा है?”
उन्होंने आरोप लगाया कि “कोई महंगाई, बेरोजगारी और आम लोगों की समस्याओं पर बात नहीं कर रहा।” उन्होंने कहा, “आज आम आदमी के घर में दो-तीन लोग काम कर रहे हैं, फिर भी गुजारा मुश्किल हो रहा है। लेकिन चुनाव के समय नेता आते हैं और असली मुद्दों की बजाय राजमहल और शीशमहल की चर्चा करते हैं।”
“मोदी-केजरीवाल एक जैसे, कोई जिम्मेदारी नहीं लेता”
प्रियंका गांधी ने कहा कि “मोदी जी हमेशा नेहरू जी को दोषी ठहराते हैं और केजरीवाल मोदी जी को। दोनों ही जिम्मेदारी लेने से बचते हैं।” उन्होंने सवाल किया कि “आखिर जनता की समस्याओं का समाधान कौन करेगा?”
उन्होंने राहुल गांधी की ईमानदारी की तारीफ करते हुए कहा, “राहुल गांधी सच बोलने से नहीं डरते, लेकिन मोदी और केजरीवाल कायर हैं, दोनों एक जैसे हैं।”
“अर्थव्यवस्था बर्बाद, जनता परेशान”
प्रियंका गांधी ने देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा, “हर जगह GST है, टैक्स बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकारें सिर्फ अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाने में लगी हैं। आम जनता के बच्चों का भविष्य अंधकार में है और वे सिर्फ अमीरों की शादियां और उनके गहने देख रहे हैं।”
“5 फरवरी को कांग्रेस को वोट दें”
जनसभा के अंत में प्रियंका गांधी ने जनता से कांग्रेस को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए कहा, “5 फरवरी को कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताइए। यहां ईश्वर भी है और अली भी। कांग्रेस ही सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।”