
गाजीपुर: अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस की शक्ति मोबाइल टीम ने 30 जनवरी 2025 को दो महिला चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिलाओं की पहचान मुस्कान (30) पत्नी इस्लाम और तमन्ना (22) पुत्री कलाम के रूप में हुई, जो वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र की निवासी हैं।
पीड़िता सोनम सिंह पत्नी रोशन सिंह जमानिया मोड़ पर बस पकड़ने जा रही थीं, तभी इन दोनों महिलाओं ने ₹4000 नकद और दो सोने के कंगन चोरी कर लिए। जैसे ही पीड़िता को चोरी का आभास हुआ, उन्होंने शोर मचाया। मौके पर मौजूद थाना कोतवाली की शक्ति मोबाइल टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों महिला अभियुक्ताओं को रंगे हाथ पकड़ लिया और चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया। इस संबंध मे कोतवाली प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि
गिरफ्तारी के बाद थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।