
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सैदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। उपनिरीक्षक भानूप्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ चेकिंग के दौरान मुरावल नहर, ग्राम मुरावल के पास से एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
गिरफ्तार युवक की पहचान सरवन कुमार (26 वर्ष) पुत्र प्रहलाद राम, निवासी नारायणपुर ककरही, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक देशी तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस (.315 बोर) बरामद किया गया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सैदपुर में मु.अ.सं. 19/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
