
गाजीपुर – सोमवार को जिला पंचायत की बैठक में पिछले एक महीने से जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और सदस्यों के बीच जारी विवाद का समाधान हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विकास कार्यों के बजट का 34% जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रस्ताव पर और 66% जिला पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव पर आवंटित होगा। इसके तहत प्रत्येक सदस्य के क्षेत्र में टोटल बजट का 1% समान रूप से खर्च किया जाएगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने सभी प्रस्तावों और सदस्यों की मांगों पर सहमति जताई। विवादित कार्यों को एक माह के भीतर संबंधित क्षेत्रों में बदलकर टेंडर प्रक्रिया पूरी करने और रुके हुए कार्यों की वर्क आईडी जल्द से जल्द जारी करने पर भी सहमति बनी।
सदस्यों की सभी मांगों को बैठक की मिनट बुक में दर्ज किया गया। सदस्यों नरेंद्र यादव और आकाश यादव ने कहा कि जिला पंचायत एक परिवार की तरह है, जिसमें अध्यक्ष परिवार के मुखिया हैं। सभी समस्याओं का समाधान आपसी चर्चा से निकाला गया है। सदस्यों ने अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके सहयोग से जिले के विकास कार्य सुचारू रूप से आगे बढ़ेंगे।
इस बैठक के दौरान एजेंडा के सभी बिंदुओं पर चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, जिससे जिले का विकास कार्य तेज गति से आगे बढ़ सके।