
गाजीपुर – बिरनो क्षेत्र के भड़सर राजभर ग्राउंड में महाराजा सुहेलदेव राजभर सर्किल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच हरिकरनपुर और ढेबुआ चट्टी के बीच खेला गया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी आकाश राजभर और प्रधान गुड्डू राजभर ने महाराजा सुहेलदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित करके खेल का उद्घाटन किया। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ खेल प्रारंभ हुआ।
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए, न कि द्वेष भावना से। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं भाईचारे का संदेश देती हैं और खेल से मानसिक और शारीरिक विकास भी होता है।
मैच में ढेबुआ चट्टी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 20 रन पर ही सिमट गई, जबकि हरिकरनपुर की टीम ने 2 ओवर में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच का अवार्ड एडिशन बालर को और मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड रोशन को दिया गया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान विनोद गुप्ता, श्यामसुंदर राजभर, पप्पू पटेल, सत्येंद्र गुप्ता, कृष्णा राजभर, बीरू राजभर, मंदन, बादल, कविंद्र, राहुल, रविकांत, शशिकांत, अभिषेक, हरिकेश, शिवशंकर और कई अन्य लोग उपस्थित रहे।