
गाजीपुर – हंसराजपुर से जयरामपुर मार्ग पर मंगई नदी के पुल की सुरक्षा के लिए लगाए गए बुधवार को लो हाइट बैरियर को दबंगों ने गुरुवार को ही तोड़ने का प्रयास किया । यह बैरियर भारी वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए लगाया गया था, क्योंकि भारी ट्रक और ट्रेलर पुल को जर्जर कर रहे थे।स्थानीय लोगों की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग ने सहायक अभियंता महेश यादव और निधि कुमारी की निगरानी में बैरियर लगवाया था। बैरियर लगने से ट्रक मालिकों और चालकों में खलबली मच गई है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीएल गौतम ने कहा कि पुल की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस घटना में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।