
गाजीपुर – अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दुल्लहपुर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर प्रिन्स उर्फ चुम्मा यादव (पुत्र नागेन्द्र यादव, निवासी सुल्तानपुर, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर) को बडामियना निर्माणाधीन पुलिया से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा .315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त के खिलाफ थाना दुल्लहपुर में मु.अ.सं. 5/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया।
गिरफ्तारी में उ0नि0 श्री जगतपति मिश्रा और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।