
मरदह। क्षेत्र में एक माह के भीतर दर्जनभर से अधिक चोरी की घटनाओं के खुलासे और चोरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह को पत्रक सौंपा।
पत्रक में बोगना, बरही, गोविन्दपुर, सिरसी, हैदरगंज, रायपुर बाघपुर, नोनरा, पंसेरवा, नवपुरा, करदह, कैथवली सहित कई जगहों पर हुई चोरियों पर चिंता व्यक्त की गई। प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद को संबोधित इस पत्रक में चोरी की घटनाओं का शीघ्र खुलासा, चोरों की गिरफ्तारी, और चोरी गए माल की बरामदगी की मांग की।
चोरी की घटनाओं का जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। पत्रक सौंपने के दौरान शेषनाथ सिंह और आर्यन सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।