
गाजीपुर, शादियाबाद: मऊ जिले में एक शिक्षिका द्वारा छह पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराने के विरोध में शादियाबाद के पत्रकारों ने एसडीएम जखनिया रवीश गुप्ता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
मीडिया कार्यालय शादियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार हसन खान ने आरोप लगाया कि बेसिक शिक्षा विभाग की खामियों को उजागर करने के कारण शिक्षिका रागिनी मिश्रा और विभाग के अधिकारियों ने पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि शिक्षिका रागिनी मिश्रा नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित नहीं रहती और बिना अनुमति के देश-विदेश का भ्रमण करती हैं।
पत्रकारों ने इस मामले की स्वतंत्र एजेंसी से जांच और शिक्षिका पर विभागीय कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में शिवलोचन राम, रामअवध भारद्वाज, गुड्डू सिंह टिका, सोनू अहमद, मोहम्मद आकिब, अंकित दुबे, और इकरामुल हक समेत कई पत्रकार शामिल रहे।