
गाजीपुर: बिरनो थाना क्षेत्र में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर विशाल शिल्पकार (पुत्र स्व. योगेंद्र शिल्पकार), निवासी अरसरदपुर, थाना जंगीपुर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया।इसके अलावा, मारपीट के मामले में वांछित सनी गुप्ता (पुत्र प्रदीप गुप्ता), निवासी अरसरदपुर को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।उपनिरीक्षक संजय यादव ने बताया कि दोनों आरोपी मारपीट के मामले में वांछित थे और पुलिस को उनकी लंबे समय से तलाश थी। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।