
गाजीपुर-मोहम्मदाबाद मार्ग (एचएन 31) पर सादिकपुर गांव के पास शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका भांजा घायल हो गया। हादसा तब हुआ जब हरि बलरामपुर निवासी सोचे यादव (मोहनदाबाद) अपनी पत्नी अनीता देवी (40) और भांजे अंगद के साथ बाइक से गाजीपुर जा रहे थे।
दोपहर 1:30 बजे सादिकपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में अनीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंगद घायल हो गया। घायल अंगद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने पर कटवामोड पुलिस चौकी के इंचार्ज अश्वनी प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मृतका के देवर रामेश्वर यादव ने नोनहरा थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है।