
गाजीपुर – नोनहरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर कंधवारा गांव से एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दर्जनों दबंगों को लाठी-डंडों के साथ बुजुर्ग को मारते हुए देखा गया है। इस घटना का वीडियो किसी ने छत से बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नोनहरा थाना प्रभारी धीरेंद्र सोनकर ने बताया कि आरोपियों में रिजवान, एहसान, अशरफ, इरफान (पुत्र स्व. उजैर), इमरान, रेहान (पुत्र इरफान), सादिक (पुत्र रिजवान), और अली (पुत्र गुड्डू, निवासी मऊपारा) शामिल हैं।
पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर दी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पीड़ित परिवार ने न्याय की मांग की है, वहीं घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।