
गाजीपुर/मरदह: मरदह थाना क्षेत्र के करदह कैथवली (नवपुरा) गांव में गुरुवार देर रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित रामअवध यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे और आलमारी व बक्से से जेवर और 5000 रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह रामअवध यादव शौच के लिए उठे। उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। शोर मचाने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खोला। अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। उनकी पत्नी के जेवर और नगदी गायब थी।
सूचना पर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध लग रहा है।
एक दिन पूर्व की रात्रि में भी चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया था अभी पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी कि फिर इस घटना ने जहां ग्रामीण क्षेत्रों में भय बना दिया है वहीं पुलिस के लिए चोरी का घटना सिरदर्द बना हुआ है।