
गाजीपुर: जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में 22 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस प्रारंभिक) परीक्षा-2024 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया जाए।
परीक्षा का कार्यक्रम:
प्रथम पाली: सुबह 09:30 से 11:30
द्वितीय पाली: दोपहर 02:30 से 04:30
परीक्षार्थियों के लिए निर्देश:
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले रिपोर्टिंग करनी होगी।
प्रथम पाली में सुबह 08:45 और द्वितीय पाली में दोपहर 01:45 के बाद प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल, केलकुलेटर, और खाने-पीने की सामग्री लाने पर सख्त प्रतिबंध है।
परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था:
19 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा 3 रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट और 3 रिजर्व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।
पुलिस बल और सीसीटीवी कैमरों की मदद से सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, और सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखना सभी का दायित्व है। नकल या अनुशासनहीनता की किसी भी शिकायत पर संबंधित केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे। परीक्षा से जुड़े किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिलाधिकारी और नोडल अधिकारी को तुरंत सूचित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी (वि/रा) दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।