
Amit Shah Press Conference: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अंबेडकर विवाद को लेकर कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मैं जीवनभर बाबा साहेब अंबेडकर की राह पर चला हूं। मेरा बयान तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। मेरी विनती है कि मेरा पूरा बयान दिखाया जाए।”
अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों और उनके दिखाए रास्ते पर चलना ही मेरे जीवन का उद्देश्य रहा है। लेकिन कांग्रेस ने हमेशा तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने की राजनीति की है।”
‘अंबेडकर को किया अपमानित, अब दूसरों पर लगा रहे आरोप’
गृह मंत्री ने कहा कि “कांग्रेस ने खुद अंबेडकर जी का अपमान किया और अब उनके नाम का सहारा लेकर झूठ फैला रही है। इतिहास गवाह है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को कभी सम्मान नहीं दिया, बल्कि उनकी राह में रोड़े अटकाए।”
‘सच्चाई जानें, झूठ पर भरोसा न करें’
अमित शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा, “कांग्रेस की साजिशों से सावधान रहें। मेरा पूरा बयान देखें और सच्चाई जानें। झूठ पर भरोसा न करें।”
इस बयान के बाद अंबेडकर विवाद ने राजनीतिक गलियारों में गरमा-गरम बहस छेड़ दी है। भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।